Thursday, April 22, 2010

दिनांक ११ ०४ २०१० रविवार को श्री अखिल भारतीय श्री ब्राह्मण स्वर्णकार महासभा की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक के आयोजन की व्यवस्था रतलाम निवासी श्रो मान जगदीशचंद्र जी एवं उनके परिवार ने जगदीश भवन बाजना बस स्टेंड रतलाम पर की । व्यवस्था बहुत ही सुन्दर थी इसके लिए महासभा आपका धन्यवाद प्रेषित करती हे ।


इस बैठक में मुख्य अतिथि ऐ के हेमकार साहब (कलेक्टर साहब ) थे आपने समाज को आरक्षित पिछड़ा वर्ग के फायदे बताये और ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की अपील की और कहा की आपको किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो मेरे से संपर्क करे ।

इस बैठक में समाज में शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा जोर देने की बात कही और उच्च शिक्षा के लिए आप अपने बच्चोको प्रेरित करे इस पर विचार किया गया । महासभा ने अखिल भारतीय स्तर पे समाज की जनगणना कराने और युवक युवती परिचय स्मारिका छपवाने पे विचार किया गया ।

समाज में कुरीतियों के निवारण के लिए भी चर्चा की गई । समाज के लोगो (प्रतिक चिन्न ) के लिए भी विचार किया गया ।

श्री ब्राह्मण स्वर्णकार समाज जोबट जिला अलीराजपुर (मध्य प्रदेश ) ने कुरीतियों के निवारण के लिए विशेष कदम उठाकर पुरे भारत के लिए प्रेरणा बने ।

जोबट समाज ने यह घोषणा की :- समाज के किसी भी परिवार में म्रत्यु भोज में मिस्ठान नहीं बनाया

जाएगा और ना ही और कही बाहर जाने पर मिस्ठान ग्रहण करेंगे और स्वर्गवासी की स्मृति में दी जाने वाली लेन भी बंद की जाती हे और न ही कोई सदस्य बाहर से लेन ले कर आयेगा ।

जोबट समाज के इस प्रस्ताव के लिए महासभा ने ताली बजाकर स्वागत किया और कहा की जोबट समाज का यह प्रस्ताव पुरे भारत के समाज के लिए प्रेरणा बनेगा ।

इसी प्रकार प्रेरित होकर श्री जगदीशचंद्र जी रतलाम वालो ने आपने परिवार से सलाह करके यह निर्णय लिया की मेरी (जगदीशचंद्र जी ) म्रत्यु के पश्चात म्रत्युभोज नहीं करे और घोषणा की इसके एवज में में रूपए
me